Tuesday, March 25, 2025
Advantage & Disadvantage of Online Classes in Hindi

Online Clasess

Online education, Teachers का ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से घर बैठे Teachers Internet के माध्यम से देश के किसी भी कोने या प्रांत से children को पढ़ा सकते है। इस में Teachers और students अपनी सुविधा के अनुसार वक़्त का चुनाव कर Online जुड़ जाते है। Teachers Skype, Whatsapp, and Zoom video Call के माध्यम से Student को आसानी से पढ़ा सकते है ।

आज के दौर में Covid-19 जैसी महामारी के खतरे को देखते हुए और Lockdown के कारण कई महीनों से Children के School बंद है। वैसे अब Lockdown खत्‍म हो चुका है, और Unlock का पहला चरण शुरू हो चुका है लेकिन फिर भी Student की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए School को नहीं खोला गया है। ऐसे में Student Online Classes कर रहे हैं और घर पर अपने मम्मी-पापा के Mobiles, Desktops or Laptops से पढ़ाई कर रहे हैं। वैसे Online Classes ने देश में पढ़ाई के क्षेत्र में एक नया रास्‍ता खोल दिया है और आने वाले समय में इसका विस्‍तार होने की पूरी संभावना है।

online educationAdvantage of Online Classes

Online Study के तरीके से study के कई सारे फायदे है। यह बहुत सुविधाजनक है, इस सुविधा के उपयोग से आप अपने घर पर ही रहकर बातचीत और study कर सकते है। आप Classroom की तरह यहाँ पर भी एक दुसरे से सवाल जबाब कर सकते है।

प्राकृतिक आपदा या आपातकाल की स्थिति में Online study की प्रक्रिया का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। इस प्रक्रिया का सही उदाहरण हाल ही में फैली Covid-19 महामारी है, जिसका प्रभाव सारी दुनियाँ में है और इसके प्रभाव से बचने के लिए सभी प्रयत्नशील है। ऐसी भयानक महामारी के कारण कई school Students की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Online study की प्रक्रिया को अपना रहें है। वास्तव में Online study की प्रक्रिया School education के लिए एक सुरक्षित विकल्प है।

Disadvantage of Online Clasess

Online study की प्रक्रिया में कई लाभों के साथ – साथ इसके कुछ नुकसान भी हमारें सामनें आते है। जिस तरह Actual Clasess में जो उत्साह का Environment होता है Online Clasess में उस तरह के Environment का अभाव रहता है | Live class में जो आनंद का माहौल होता है, Online study में उस माहौल की कमी होती है। यहाँ पर एक Teacher और Student एक दुसरे से केवल एक ही विषय को लेकर बातचीत और चर्चा कर सकते है।

इसके अलावा इसके कई खतरे जैसे कि सिरदर्द, आंखों का कमजोर होना और एकाग्रता में कमी आना इत्यादि का खतरा भी होता है ।

For more information click this link

online clasess

My name is Yash Pogra and I am the chief blogger at Codeash and where I like to share my internet/tech experience with my online readers on this website. I have been a webmaster from 2015 which is when I had registered my first company by the name Codeash. I have ventured into different online businesses like offering SEO Services, Digital Marketing and website development services.

Related Article

No Related Article

1 Comment

Vivek carpenter 19/07/2021 at 9:11 pm

Nice

Leave a Comment