कोरोना कॉलर ट्यून वाली लड़की आखिर कौन है ?
नमस्कार दोस्तों codeash में आपका बहुत – बहुत स्वागत है |
आज की वर्तमान परिस्थिती को ध्यान में रखे तो इंटरव्यू में पूछा जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यही बनता है कि कोरोना कॉलर ट्यून वाली लड़की आखिर कौन है ?
आज हम आपको इस लड़की के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है , ताकि आप इसके बारे में सही जानकारी एकत्रित कर इंटरव्यू में सही जवाब दे पाये |
Jasleen Bhalla :
कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर, सरकार ने वायरस को रोकने के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी किए। जिसके लिए जसलीन भल्ला को कोरोना के निर्देशों को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करवाया | जब यह रिकॉर्डिंग हुई तब खुद जसलीन भल्ला को यह यक़ीन ही नहीं था कि पूरा देश उनकी इस आवाज को सुनेगा |
कोरोना के प्रति जागरूकता फ़ैलाने वाली जसलीन भल्ला की यह आवाज आज हर भारतीय के कानो में गूंज रही है |
” कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है। मगर याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव ना करें। उनकी देखभाल करें और इस बीमारी से बचने के लिए जो हमारी ढाल हैं, जैसे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस, सफाई कर्मचारी आदि उनको सम्मान दें। उन्हें पूरा सहयोग दें। इन योद्धाओं की करो देखभाल तो देश जीतेगा कोरोना से हर हाल। अधिक जानकारी के लिए स्टेट हेल्प लाइन नंबर या सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर 1075 पर करें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी।”
जसलीन भल्ला के करियर की शुरुआत बतौर खेल पत्रकार’ हुई थी और बाद में वॉइस ओवर में आपका करियर स्थापित किया | आज दस वर्षो से वह यही काम कर रही है |
में आशा करता हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी | आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे | धन्यवाद