How To Upload File In Contact Form 7
नमस्ते दोस्तों आपने अपनी wordpress website में contact form तो बनाया ही होगा जिसके उपयोग से user हमसे contact कर सके
लेकिन अगर आप चाहते की user अपने document जैसे की voter ID , Aadhar Card , Pan Card का Image भी upload कर के भेजे तो आप contact form 7 का उपयोग कर सकते हैं | यह plugin bilkul free है जिसका उपयोग आप आसानी से अपनी wordpress Website में कर सकते है इस पोस्ट में हम Contact Form 7 plugin के features के बारे में Step By Step चर्चा करेंगे तो चलिए इसे install करके इसकी settings को समझते है
Step 1 :
सबसे पहले हम wordpress Website में login करेंगे उसके बाद Dashboard में plugins के option में Add New पर Click करेंगे |
Screen Shot
Step 2 :
Add New पर click करने के बाद Search filed में जाकर search box में contact form 7 लिखकर search कर देना है Search
होने के बाद आपको Contact form 7 को install बटन पर click कर install कर देना है |
Screen Shot
Step 3 :
install के बाद आपको इस plugin को Active कर देना है |
Screen Shot
Step 4 :
Activate होने के बाद आपको Dashboard में Contact नाम का Option दिखाई देने लग जायेगा उस पर click कर Add New पर Click करना है |
Screen Shot
Step 5 :
Add New पर click करने के बाद आपको contact form का नाम डालना है जिस तरह हमने contact form 1 डाला है इसके बाद आपको save कर देना है |
Screen Shot
Step 6 :
Save होने के बाद आपको एक code दिखने लगेगा जिसे Shortcode के नाम से जाना जाता है इसे copy कर आप contact us page या आप जहा भी Contact form का उपयोग करना चाहते है वहाँ Paste कर दीजिये
Screen Shot
Step 7 :
अब हमें contact form 7 की setting में जाएंगे और वहाँ पर File के option पर click करना है Click करने के बाद हमारे सामने एक बॉक्स open होगा जिसमे हमें पूछी गई सारी details को fill करना होगा और आप Screen shot में देख सकते है
Screen Shot
Step 8 :
अब Mail के option पर Click करना है |
Screen Shot
Step 9 :
Message body में जाकर हमें अपने file upload option को message की Body में लिखना है जो हमे mail पर दिखाई देता है |
Screen Shot
Step 10 :
Shortcode को अपने page पर paste कर देना है और page को update कर देना है |
Screen Shot
Step 11 :
Update होने के बाद आप पेज को visit करेंगे तो आपको contact form में choose file का option दिखाई देने लग जायेगा जिसमे आप image को mail पर send कर देगा |
Screen Shot