Tuesday, December 10, 2024
How To Add User In WordPress

How To Add User In WordPress

 

नमस्ते दोस्तों आज में आपको wordpress में user क्या होता है और user कैसे बनाते है इसके बारे में बताने वाला हुँ wordpress में user roles और permission वह होते है जो Website में design , content writer , maintenance , marketing , Security आदि काम करते है जैसा की आप जानते है की कोई भी Bloging Website को चलाने में हमें team की जरुरत पड़ती उसी Team को अपनी website पर manage करने के लिए wordpress हमें ek user role की permission देता है जिसका उपयोग कर हम अपनी wordpress website में अलग – अलग user बना सकते है जो अपना अपना काम आसानी से कर सकते है | जब हम wordpress में user बनाते है तब हमे उस user को कुछ roles, permissions और capablities देनी होती है यानी उस user को हमारी Website या blog पर कितना Control होगा और वो हमारे blog पर क्या क्या कर सकता है और क्या क्या नहीं कर सकता है

 

WordPress User Roles and Permissions क्या होती है ?

WordPress में By Default 5 ( पाँच ) user roles होते है जिनकी मदद से आप ये control कर सकते हो की कौन सा user आपके blog या website को कितना control कर सकता है और किस user को कौन कौन सा role देना है इसके लिए पहले आपको इन पाँचों roles के बारे में पता होना चाहिए :

WordPress users roles and permission को अच्छे से समझने से के बाद आप आसानी से wordpress dashboard
से किसी भी user को कोई role assign या modify कर सकते हो | चलिए जानते सभी roles के बारे में हिंदी में :

 

Administrator

किसी भी WordPress blog का Hero तो Administrator ही होता है, क्योंकि सिर्फ administrator का blog/Website पर full control होता है | ये wordpress dashboard में मोजूद सभी काम कर सकता है, जैसे की theme की design, settings में change करना, plugin install and delete करना, new posts , pages publish करना, किसी भी users की किसी भी posts या pages को edit या delete और publish करना | इसके अलावा administrator किसी भी new users को add कर सकता है, किसी भी users के roles change कर सकता है इसके अलावा वो किसी भी user को delete भी कर सकता है यानी other administrators को भी  ये role ज्यादातर सिर्फ blogowners के pass होता है, इसलिए ये role हर किसी को नही दिया जाता है |

 

Editor

इस role के users के पास WordPress पर content-related activities पर full control होता है  इस role के users भी administrator की तरह अपनी और किसी other users की posts and pages को write, edit और delete भी कर सकते है  इसके अलावा ये users comments को भी modify कर सकता है |  Editor के पास administrator की theme की design में change नही कर सकता, plugin install and delete नही कर सकता और इसके अलावा WordPress new users add नही कर सकता है |

 

Author 

जैसा आप इसके नाम से समझ गये होंगे की इस role बाला user सिर्फ अपनी posts को write, edit, delete और publish कर सकता है | और अपनी post के लिए सिर्फ tags create कर सकता है  ये कोई new category create नही कर सकता है, जो भी category Administrator या Editor ने create की है सिर्फ उन्हें use कर सकता है |

 

Contributor

ये user सिर्फ posts को write और edit कर सकता है  ये अपनी खुद की post को publish नही कर सकता है  ये भी author की तरह tag add कर सकता है लेकिन category add नही कर सकता है | इसके अलावा ये Administrator, Editor और Author की तरह अपनी posts में भी Media Uploads (pictures, videos) नही कर सकता है |

Subscriber

Blog या website पर कुछ posts and pages ऐसे होते है जो private होते है यानी उन्हें पढने के लिए पहले user को login करना होता है
ऐसे ही user को subscriber कहते है. ये user dashboard में login करके अपनी profile को, password को update कर सकता है, इसके अलावा कुछ भी नही कर सकता है

 

आइये जानते है कैसे user बनाये step by step in hindi ?

 

Step 1 :

सबसे पहले हम wordpress के dashboard में जाकर User पर click करेंगे तो हमें 3 option दिखाई देंगे उसमे से हमे Add New पर click करना है |

Screen Shot

Add user in wordpress

Step 2 :

Add New पर click करने के बाद हमारे सामने Add New User का Form Open हो जायेगा |

Screen Shot

how to add wordpress

 

Step 3 :

Screen Shot

उस form में दी गई सभी Detail हमारे द्वारा भरी गई Detail की तरह भर देना है |

 

Step 4 :

Detail भरने के बाद Role Select कर देना है और Add User के बटन पर click कर यूजर को Add कर देना है |

Screen Shot

add user website

 

Step 5 :

User Option के अंदर  All User Option में आप उन सभी User को देख सकते है जो आपने Add किये है | Admin इन सारे User को Edit, Delete और View कर सकता है  |

Screen Shot

add user in wordpress site

Tags: , , , , , , , , ,
Avatar
My name is Yash Pogra and I am the chief blogger at Codeash and where I like to share my internet/tech experience with my online readers on this website. I have been a webmaster from 2015 which is when I had registered my first company by the name Codeash. I have ventured into different online businesses like offering SEO Services, website development services.

Related Article

No Related Article

0 Comments

Leave a Comment