Friends जिस तरह Social Media का Craze जोरो शोरो बढ़ रहा है, उससे यह साफ़ होने लगा है की जो आने वाला दौर पूरा Social Media का ही होगा | अब Social media न केवल लोगो के communication के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है, बल्कि अब इसका इस्तेमाल connecting के साथ साथ marketing के लिए भी होने लगा है | क्यों की आज के युग में सभी लोग ज्यादातर Social Media पर ही ज्यादा Active रहने लगे हैं जिसके कारण यह marketing का अहम भाग बन चूका हैं | आज जितनी भी Companies, NGO यहाँ तक की Political Parties भी प्रचार प्रसार के लिए Social Media का इस्तेमाल करने लगी है और इसी कारण इस क्षेत्र में कई नौकरिया भी उभर कर आ चुकी है जिनमे से प्रमुख है social media managers यानि SMM हैं |
दरअसल आज Internet और social media ने हमारी जिंदगी बदल कर रख दी है। एक बच्चे से लेकर बड़े तक आपको social media पर मिल जाएंगे। जब इतनी ज्यादा संख्या में लोग social media platforms का इस्तेमाल करेंगे तो ये स्वाभाविक है कि इस फील्ड में भी professionals के लिए Job के नए अवसर भी पैदा होंगे। आज social media के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वालों के लिए Google, Facebook, LinkedIn जैसे social media platforms में जॉब के अच्छे मौके है। अगर आप भी social media में career बनाना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि social media में कैसे आप अपना career बना सकते है।
Social Media Manager-
एक social media manager का काम किसी ब्रांड को social media प्लेटफॉर्म पर आकर्षित तरीके से प्रस्तुत करना होता है। इनका मुख्य काम customer और Client के बीच बेहतर संपर्क बनाना होता है ताकि कोई भी Client जब अपने customer से social media के जरिए communication करे तो वह प्रभावी हो। किसी भी ब्रांड को जब हम social media पर promote करते है तो इसके positive और negative दोनों तरह के ही प्रभाव पड़ते है, ऐसे में कोई भी Client यही चाहेगा की उसके प्रॉडक्ट की लोगों के बीच positive value ही रहे। इसके लिए अनुभवी और निपुण social media manager की जरूरत होती है। आज हर छोटी से लेकर बड़ी company तक social media पर अपने ब्रांड को promote करना चाहती है इसलिए social media manager की मांग बढ़ गई है। तो आप भी एक अच्छे social media manager बनकर अपना एक अच्छा Career बना सकेंगे |
Social Media Strategy-
जिन लोगों का काम Social Media के जरिए की जाने वाली marketing के लिए Strategy बनाना होता है। किसी भी प्रोडक्ट की Social Media पर marketing के लिए सही Strategy बनाना जरूरी है। इसके अलावा ये लोग किसी Website के traffic को भी मॉनीटर करने का काम करते है ताकि वह अपने Product की marketing की सफलता को सुनिश्चित कर सके। साथ ही ये लोग company के Social Media Account पर भी नजर रखते है ताकि समय-समय पर सही बदलाव किए जा सके।
Salary-
अगर आप इस फिल्ड में एक social media manager के तौर आते है तो आपको शुरूआती Salary 30 हजार से 50 हजार रूपये महीने तक हो सकती है।इसके अलावा social media की दूसरी फील्ड में भी अच्छी Salary दी जाती है।
For More information Click Now