WordPress Theme Install Kaise Kare Step By Step in hindi
आप अपनी WordPress site में Theme Install करना चाहते है जब आप WordPress पर अपनी website या Blog install करते है,
तो यह आपके site को एक डिफ़ॉल्ट थीम प्रदान करता है। लेकिन यदि आप इसे बदलना चाहते है, तो आप आसानी से बदल सकते है। इस post में, मैं आपको WordPress Theme Install करने के 2 अलग अलग तरीके बताऊंगा ताकि आप अपने WordPress site को Professional looking बना सके।
WordPress Theme Install Kaise Kare hindi me :
WordPress साईट में theme install करना कोई कठिन काम नहीं है। लेकिन याद रखें, यदि आप एक New themes अपनी साईट में install करके activate करते हैं, तो यह आपकी Blog का Look/Design को पूरी तरह से बदल देगा।
Step 1 : WordPress Dashboard से WordPress Theme Install करना
WordPress site में theme install करने का यह सबसे आसान तरीका है।
सबसे पहले, अपने WordPress साईट में लॉग इन करें। इसके बाद, “Appearance >> Themes” पर क्लिक करें।
Screen shot
Next page में एकदम top पर “Add New” बटन दिखाई देगा, उस पर आपको click करना होगा।
Screen shot
आपके सामने WordPress theme की एक gallery खुल जाएगी और साथ ही WordPress theme चुनने के लिए आपके पास बहुत सारी आप्शन होगी अर्थात आप thems
को Popular, Latest, Featured और Search option द्वारा फ़िल्टर कर सकते है।
यदि आपको कोई थीम पसंद आती है, तो आपको उस थीम पर अपनी Mouse ले जाकर Install बटन पर क्लिक करनी होगी। आप चाहे तो Preview बटन पर क्लिक करके थीम का Demo
अर्थात डिजाईन भी देख सकते है।
Screen shot
जब आप Install button पर क्लिक करते है तो WordPress theme installation process शुरू हो जायेगा और आपको Activate
लिंक के साथ एक सफलता संदेश दिखाई देगा।
Activate बटन पर क्लिक करें। बधाई हो! आपने New theme को अपनी WordPress साईट पर सफलतापूर्वक Install और Activate कर लिया है।
इसके अलावा यदि आप किसी अच्छी free WordPress theme का नाम जानते है और अपनी WordPress site में इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो आप Search field में
उसका नाम Enter करके उसे Install कर सकते है।
Screen shot
Step 2 : Upload Method से WordPress Theme Install करना
हमने उपर जो तरीका आपको बताया वो केवल आपको free WordPress themes install करने की अनुमति देता है जो WordPress theme directory में उपलब्ध हैं। लेकिन अगर आप एक premium theme जैसे कि StudioPress, iThemes और ThemeForest से install करना चाहते हैं तो आपको इस method का उपयोग करना होगा।
सबसे पहले आपको थीम की .zip फ़ाइल को डाउनलोड करना होगा, जिसे आपने खरीदा है। या फिर आप फ्री थीम नहीं उपयोग में ले सकते है फ्री थीम Download करने के लिए आपको www.justfreetheme.com की वेबसाइट पर जाना होगा जो फ्री थीम provide करवाती है थीम dowlnoad करने की विधि आप स्क्रीन शॉट्स में देख सकते है इसमें जो डाउनलोड फाइल है वह एक Zip फाइल के फॉर्मैट में उसे हम वर्डप्रेस में जाकर इनस्टॉल करेंगे
Screen Shot 1
Screen shot 2
Screen shot 3
इसके बाद अपने WordPress site में लॉगिन करके Appearance >> Themes पर क्लिक करें।
Screen shot
यहाँ आपको top पर स्थित “Add New” बटन पर क्लिक करना होगा।
अगली स्क्रीन में, आपको टॉप पर स्थित Upload Theme बटन पर क्लिक करना होगा। यंहा अपनी डाउनलोड की गई फाइल को Add करके Install Now बटन पर क्लिक करें।
Screen shot
Screen shot
जब आपकी theme install हो जाती है तो, आप Activate और Preview लिंक के साथ एक सफल संदेश देखेंगे। जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है,
इसके बाद आप JustFreeTheme plugin पर अपनी आवश्यकता अनुसार थीम को Search कर उसे Install कर Active कर सकते है
Screen shot
दोस्तों इस तरह आप Free Website बना सकते है WordPress में फ्री वेबसाइट बनाकर आप अपनी bussiness को आगे promote कर सकते है
For more detail watch video : Click Now