Monday, January 13, 2025
How to install Xampp in hindi

What is XAMPP

 

XAMPP server एक free, open source web server solution package है। इसे Apache Friends द्वारा develop किया गया है।
इसमें मुख्यतः Apache HTTP Server, MySQL Database और PHP interpreter files available है। XAMPP एक cross platform
package है। यह सभी मुख्य platforms के लिए available है।

XAMPP को install करने के बाद आपको किसी भी दूसरे software को install करने की आवश्यकता नहीं होती है। यह PHP development के लिए एक complete package है। जब आप XAMPP को install करते है तो आपके computer में automatically PHP, Apache Server और MySQL आदि दूसरी services install हो जाती है। इसे install करना बहुत ही आसान है

 

XAMPP installation in hindi

Step 1 :

दी गयी link पर click करेंगे तो आपके browser में XAMPP download का official web page open हो जाएगा।

Download XAMPP Now : Click to Download

Screen shot

xampp installationStep 2 :

इस webpage में आपको अलग अलग platforms के लिए XAMPP download करने के options provide किये गए है। जैसे ही आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी button पर click करते है तो आपके computer में XAMPP की downloading start हो जाती है।

Step 3 :

Download होने के बाद आप जैसे ही file को double click करेंगे तो आपको XAMPP setup की screen show होगी। यह XAMPP setup की welcome screen है। इस screen पर आप next click करेंगे।

Screen shot

xampp installation

Step 4 :

जैसे ही आप XAMPP welcome setup screen पर next click करेंगे तो आपको component selection screen show होगी। इस screen में आप install किये जाने वाले components को customize कर सकते है। यदि आप किसी item को install नहीं करना चाहते है तो उसके checkbox का selection off कर सकते है।

शुरआत में आपको XAMPP default mode में install करना चाहिए। इसलिए बिना किसी option को change किये आप next button पर click करेंगे।

Screen shot

installation xampp

Step 5 :

Component selection screen पर जैसे ही आप next click करेंगे तो आपको installation folder screen show होगी। इस screen में
आप वह folder या location select करते है जिसमे आप XAMPP को install करना चाहते है।

By default XAMPP C drive में install होता है। लेकिन आप चाहे तो इसकी location change कर सकते है। अपनी आवश्यकता के अनुसार location set करके आप next button पर click कर करेंगे।

Screen shot

xampp installation

Step 6 :

जैसे ही आप installation folder screen पर next click करेंगे तो आपको एक screen show होगी। इस screen में आपसे पूछा जाएगा की आप क्या आप bitnami के बारे में अधिक जानना चाहते है।

आप चाहे तो इसके बारे में जान सकते है नहीं तो दिए गए checkbox को off करके next click करेंगे।

Screen Shot

XAMPP-Installation-in-hindi

Step 7 :

जैसे ही आप Bitnami for xampp screen पर next click करेंगे तो आपको ready to install screen show होगी। इस screen में आपको बताया जाएगा की setup ready हो चूका है और अब आप XAMPP को install कर सकते है। इस screen में आप next button पर click करेंगे।

Screen shot

XAMPP-Installation-in-hindi

Step 8 :

जैसे ही आप ready to install screen पर next click करेंगे तो आपको installation screen show होगी। इस screen में आपको
installation progress दिखायी देगी।

Screen shot

XAMPP-Installation-in-hindi

Step 9 :

Installation समाप्त होने से पहले आपको Apache HTTP Server को firewall access permission देने की screen show हो सकती है। इस screen पर आप simply allow access button click करेंगे।

Screen shot

 

XAMPP-Installation

Step 10 :

Installation समाप्त होने के बाद आपको setup completion की screen show होगी। इस screen में आपसे पूछा जाएगा की क्या आप XAMPP control panel को start करना चाहते है। इस screen पर आप finish button click करेंगे।

Screen shot

XAMPP-Installation-in-hindi

Step 11 :

जैसे ही आप setup completion screen पर finish button click करते है तो आपको language select करने के लिए लिए एक छोटी सी
screen show होगी। XAMPP की default language English है। इसलिए इस screen में आप बिना कोई change किये save button पर click करेंगे।

XAMPP-Installation

Step 12 :

अब आपके computer में XAMPP install हो चूका है। XAMPP के control panel को आप start menu में जाकर open कर सकते है।

Screen shot

XAMPP-Installation

Step 13 :

जैसे ही आप XAMPP control panel को open करेंगे तो आपको XAMPP control panel की screen होगी। इस screen में उन सब services की list आपको show होगी जिन्हें आप start और stop कर सकते है।

PHP के साथ काम करने के लिए आपको Apache और MySQL services को open कर देना चाहिए। इसके लिए आप हर service के आगे दिए गए start button को click करते है।

Screen shot

अब आपके computer में XAMPP install हो चूका है। आपको PHP या किसी भी server को अलग से install करने की आवश्यकता नहीं है। अब आप PHP में web
applications create करना start कर सकते है। और जो xampp inatall के फोल्डर में जाये और hddocs के नाम का फोल्डर ही आपके काम का है उसमे आप wordpress के फोल्डर को डाल कर उसे जब आप Brower के URL में localhost लिखकर wordpress पर अपनी वेबसाइट को बना सकते हो

Note : XAMPP को install करते समय ध्यान रखे की आपके computer में पहले से PHP, MySQL और Apache install ना हो। यदि ऐसा है तो XAMPP के
द्वारा services को शुरू करते समय errors आ सकती है। और दूसरे server को uninstall कर दे

Tags: , , , , , , , , , ,
Avatar
My name is Yash Pogra and I am the chief blogger at Codeash and where I like to share my internet/tech experience with my online readers on this website. I have been a webmaster from 2015 which is when I had registered my first company by the name Codeash. I have ventured into different online businesses like offering SEO Services, website development services.

Related Article

No Related Article

0 Comments

Leave a Comment