How to Learn English in hindi
Hello दोस्तों अंग्रेजी बोलना और सिखने से पहले अंग्रेजी को पड़ना आना जरुरी अंग्रेजी पड़ने के लिए आपको सबसे पहले किताबो का साथ चाहिए जिससे की आप अंग्रेजी पड़ना सिख जाइये इसके लिए आपको बारहकडी की किताब को पड़ना जरुरी है जिस तरह हिंदी सिखने के लिए हम (क ,का ,कि ,की ) सीखते है
उसी प्रकार हिंदी की बारहकडी को अंग्रेजी में अनुवाद कर और उसे याद कर अंग्रेजी को पड़ना और लिखना आसान हो जाता है
Angregi me barhkadi shikhe ke liye is link pr jaye :-
दोस्तो यदि हम अंग्रेजी को पढ़ना सीख जाते है तो उसे लिखना और समझाना भी सीख जाते है कई लोग ऐसे है जिन्हे स्पेलिंग को बोलना और किसी के नाम की स्पेलिंग बनानी होती के तब वह नहीं बना पाते लेकिन अब ऐसा नहीं होगा यदि आप हमारे साथ जुड़े रहे तो आप आसानी से अंग्रेजी को पड़ना और लिखना सिख सकते है इसके लिए आप को थोड़ी मेहनत की जरुरत और साथ ही खुद पर विश्वाश की |
अधिक प्रयोग होने वाले शब्द – Most frequently used words :-
की (Ki) = of
और (Aur) = and
एक (Ek) = a, one
तक (Tak) = till, up to
में (Mein) = in
है (Hain) = is
आप (Aap) = you (formal)
कि (Ki) = that
यह (Yah) = it
वह (Vah) = he
था (Tha) = was
लिए (Liye) = for
पर (Par) = on
केवल (Keval) = only
सदा (Sadaa) = always
साथ (Sath) = with
उसके (uske) = his
वे (Veh) = they
मैं (Main) = I
बाद (Baad) = after
होना (Hona) = be
खाना (Khana) = to eat, food
माँ (Maa) = mother
से (Se) = from
या (Ya) = or
नाम (Naam) = name
घर (Ghar) = home
द्वारा (Dwara) = through
शब्द (Sabdh) = word
लेकिन (Lekin) = but
नहीं (Nahi) = no
क्या (Kya) = what
सब (Sab) = all
थे (The) = were