What is wordpress
wordpress एक CMS है इसका पूरा नाम Containt Management System है जो की वेबसाइट के कंटेंट को मैनेज करता है यह Open Source Application है
हेलो दोस्तों , आज हम सीखेंगे की अपने Computer या Laptop पर Localhost में wordpress कैसे install करते है तो इस पोस्ट को पूरा पड़े क्युकी में इसमें wordpress installation के screen shots भी लगा रहा हु जिसके की इसे इनस्टॉल करना आसान हो जायेगा
चलिए दोस्तों wordpress को step by step install करते है
#Step 1 :
सबसे पहले हम wordpress को download करना होगा इसकी लिंक निचे दी गयी है
Download WordPress : Download Now
#Step 2 :
अब हमें एक सर्वर की जरुरत होगी जहा हम अपनी wordpress को install करेंगे
XAMPP सबसे अच्छा Web Server है और क्योंकि इसे Install व Setup करना काफी आसान है।
इसे इस link : Download Xampp Now से Free Download किया जा सकता है। चूंकि हम Windows Platform पर काम कर रहे हैं,
इसलिये हम यहां पर Windows Operating System पर XAMPP Web Server को Setup करने के बारे में बात करेंगे।
XAMPP को download कर उसे Run करेंगे यह कुछ समय लेगा procese के पूरा होने के बाद Windows start पर click कर Search Box में XAMPP Control Panel Serarch करेंगे उस पर क्लिक कर उसे Apache और MYSQL को star कर देंगे
Screen Shot
#Step 3 :
इस में हम xampp नाम के फोल्डर पर क्लिक कर उसे open करेंगे उस फोल्डर के अंदर hddocs नाम के फोल्डर पर क्लिक कर उसमे Download की गई file wordpress-5.0.2.zip को Past कर उस पर right click कर फाइल को Extract Here करेंगे उसके बाद उस फोल्डर का नाम change कर लेंगे
#Step 4 :
अब हम अपनी वेबसाइट के लिए एक database बनाना होगा जिसमे wordpress को instal करना होगा Database बनाने के लिए सबसे पहले brower को Open कर उसके URL में Localhost/phpmyadmin लिखेंगे उसके बाद उसमे हम New पर click कर database का नाम डाल देना है हमने demo नाम का database create किया है
Screen Shot -1
Screen Shot – 2
Screen Shot – 3
#Step 5 :
अब हम wordpress को instal करेंगे brower के URL में localhost/testwordpress लिखेंगे testwordpress वह फोल्डर है जो हमने Xammp के hddocs फोल्डर के अंदर बनाया था
Screen Shot
#Step 6 :
URL में localhost/testwordpress लिख कर Enter करने पर हमरे सामने wordpress का एक पेज Open होगा जिसमे हमें language select करना होगा आप जिस भी country से हो या जो भाषा आती हो उसे Select कर Continue कर दे उसके बाद अगला पेज होगा जिसमे वह हमें कुछ information देता wordpress और database से सम्बंधित आप उसे पढ़ ले और Let’s go! के बटन पर click कर ले
Screen Shot
#Step 7 :
अब हमें उसमे पूछी गयी जानकारी को भरना है Database Name में हम demo लिखेंगे क्युकि हमारे Database का नाम demo रखा है
UserName में हम root लिखेंगे
PassWord को खली छोड़ना देना है बाकि जैसा है वैसा ही रखेंगे और Submit पर click कर आगे बढ़ जाना है उसके बाद Run the installatin पर क्लिक कर लेना है
Screen Shot
Screen Shot – 2
Screen Shot – 3
Screen Shot – 4
#Step 8 :
इस पेज में site title में अपनी website का नाम डालना है जो भी आप बनाना चाहते हो
UserName में अपना नाम डालदेना है जो next time Login करने पर काम आएगा
PassWord में अपना पासवर्ड डालना है और अपनी email ID डालनी और Instal WordPress पर क्लिक कर देना है
इसके बाद आपका wordpress Instal हो जायेगा Log in पर click कर अपना UserName और PassWord डाल कर login कर ले
Screen Shot
#Step 9 :
Login के बाद आपका wordpress इस प्रकार दिखाई देने लग जायेगा
Screen Shot
#Step 10 :
दोस्तों next Time जब आप wordpress को open करना हो तब आप URL में Localhost/Testwordpress/wp-admin लिख कर Login कर सकते हो
Screen Shot
WordPress से सम्बंधित जानकारी और इसे पूरा सिखने के लिए हमारे youtube channel पर देख सकते है यह बिल्कु फ्री education है जिसका उपयोग कर आप अपना career बना सकते हो
WordPress Installation Watch Youtube Video : More Videos