Live Chat Plugin for WordPress Website
Live Chat Plugin for wordpress : नमस्ते दोस्तों आज में आपके लिए एक बहुत ही शानदार पोस्ट लेके आया हु जिसमे आपको में एक plugin के बारे में बताऊंगा जिसका उपयोग कर आप अपनी वेबसाइट पर live chat support बना सकते हो | उस plugin का नाम WP Live Chat है जिसका उपयोग कर आप अपनी website पर Live Chat करवा सकते है
Step 1 :
सबसे पहले WordPress website में लॉग इन करें। इसके बाद, “Plugins >> Add New ” पर क्लिक करें।
Screen shot
Step 2 :
अब आप Search field में WP Live Chat Type करे , उसके बाद आपको WP Live Chat Plugin दिखाई देगा
Screen shot
Step 3 :
जब आप Install button पर क्लिक करते है तो WordPress Plugin installation process शुरू हो जायेगा और आपको Activate
लिंक के साथ एक सफलता संदेश दिखाई देगा।
Screen shot
Step 4 :
Activate बटन पर क्लिक करें। बधाई हो! आपने Plugin को अपनी WordPress website पर सफलतापूर्वक Install और Activate कर लिया है।
अब हम इसमें कुछ Settings change करंगे जिससे की इस पर हुए Chat को देखा जा सके और उसका रिप्लाई भी दिया जा सके
चलिए इस plugin की सेटिंग करते है
Step 5 :
General Setting पर click कर हम Chat Enable को Yes करेंगे
उसके बाद Required check box filed को set करेंगे इसमें आप user से Name और Email दोनों ले सकते है और दूसरे options में आप Name , Email अलग अलग भी ले सकते है Default visitor name में हम guest ही rakhenge बाकि सभी options को कुछ नहीं करना है उन्हें जैसे है वैसे ही छोड़ देना है
Screen shot
Step 6 :
Check Box setting में हम Check Box alignment को set करेंगे जिसके की हम live chat button को left या right में shif कर सकते है और Other option को कुछ नहीं करना अब हमारा live chat plugin set हो गया है इस आप अपनी website पर जाकर देख सकते है
Step 7 :
Website पर जाकर हमें live chat करने का Button show होने लगेगा
Step 8 :
इन 8 Steps में आपका plugin पूरी तरह से set हो जाये अब इसे user आसानी से उपयोग कर आप से Live Chat कर सकता है
For more Detail Watch Video : Click Now