Tuesday, December 10, 2024
What is Artificial intelligence in Hindi

Artificial intelligence [AI]

Artificial intelligence [कृत्रिम बुद्धि], Computer science की एक शाखा है जो Machine और Software को बुद्धि के साथ Develop करता है। सन् 1955 में John McCarty ने इसको Artificial intelligence [AI] का नाम दिया | Artificial intelligence अनुसंधान के लक्ष्यों में तर्क, ज्ञान की योजना बनाना, सीखने, धारणा और वस्तुओं में बदलाव करने की क्षमता, आदि शामिल हैं ।

Artificial intelligence [AI] का मतलब है कि इंसान की सोचने की शक्ति, भावनाएं या ऐसे कहे तो इंसानी Emotions को हम Machine में डाल दें। आसान शब्दों में कहें तो Artificial intelligence, एक ऐसी तकनीक है, जिसके द्वारा Robots किसी भी हालात में इंसानों की तरह सोच सकें, समाझ और इंसानो के मुताबिक निर्णय ले सकें। गौर करने वाली बात यह है कि Artificial intelligence में अब ऐसी machine शामिल नहीं की जा सकती हैं, जो कैमरे से देखकर Situation को Analyze कर सकें, बल्कि Artificial intelligence को इससे भी Advanced Technology में शामिल कीया जायेगा, जो किसी की Language को समझ सकें, निर्णय ले सकें, अपने Emotions Share कर पाएं ।

Types of Artificial Intelligence

  • Purely Reactive
  • Limited Memory
  • Brain Theory
  • Self Conscious

Benefits of Artificial intelligence [AI]

AI को Future की Technology इसलिए कहा जा रहा है क्यों क़ि इससे दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद की जा रही है। Google ने तो Artificial intelligence पर आधारित कारें बनाने की research भी शुरु कर दी है। ऐसी Cars जिन्हे चलाने के लिए किसी भी driver की जरुरत नहीं पड़ेगी। ये Car Sensor की मदद से चलेंगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सकेंगी। हालांकि अभी यह Research process में है और इसमें कुछ और Time लग सकता है। इसके अलावा कम्यूनिकेशन, डिफेंस, हेल्थ Communication, Defense, Health आदि Industry में Artificial intelligence का इस्तेमाल करने से बड़ा बदलाव आ सकता है।

Threats of Artificial Intelligence

Artificial Intelligence को लेकर कहा जा रहा है कि यह Technology Future में इंसानों के लिए मददगार या फिर नुकसानदायक भी हो सकती है। Artificial Intelligence मिल जाने के बाद machine यदि खुद निर्णय ले सकेंगी तो उनकी इंसानों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। ऐसे में वह इंसानों के लिए नुकसानदायक भी हो सकती हैं | इसके साथ ही इंसानों और मशीनों में प्रतिस्पर्धा भी हो सकती है।

हाल ही में Facebook की टीम Artificial Intelligence पर Research कर रही थी, इसी दौरान दो Machine ने आश्चर्यजनक रुप से आपस में Communicate करना शुरु कर दिया। इस दौरान Machine ने कोई Special Coding Language Develope कर ली थी और आपस में बातें करना शुरु कर दिया था ।

कहने का मतलब हैं कि जो काम आज इंसान कर सकता है Future में वो काम Machine कर सकेंगी और वो भी बिना इंसानों की मदद के। इस तरह Machine इंसानों के लिए वो हर तरह के खतरे पैदा कर सकती हैं, जो आज एक इंसान दूसरे इंसान के लिए करता है। यही वजह है कि Artificial Intelligence को लेकर उम्मीदों के साथ ही आशंकाएं भी जुड़ी हुई हैं। हालाँकि Future में ही पता चलेगा कि Artificial Intelligence इंसानों के लिए कारगर रही या फिर नुकसानदायक।

For more information click this link

AI

Tags: , , , , , , ,
Avatar
My name is Yash Pogra and I am the chief blogger at Codeash and where I like to share my internet/tech experience with my online readers on this website. I have been a webmaster from 2015 which is when I had registered my first company by the name Codeash. I have ventured into different online businesses like offering SEO Services, website development services.

Related Article

0 Comments

Leave a Comment