Encryption क्या हैं ?
Encrypt या फिर Encryption एक Process है जिसमे आपके Data को एक ऐसे Form में Converte कर दिया जाता है जिसे पढना या फिर समझना लगभग एक आम इंसान के लिए बहुत ही मुश्किल है यहाँ तक की Hacker को Data या File को Encrypt करने के बाद उसे Read करना या फिर Access करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है जैसे ही आपका Data पूरी तरह Encrypt हो जाता है उसके बाद आपका Data Secure हो जाता है इसी Process को हम Encryption कहते हैं।
End to End Encryption
एक ऐसा सुरक्षित माध्यम जो आपकी Privacy के मायने समझता है, या सीधे शब्दों में कहे तो यह एक सुरक्षा कवच की तरह कार्य करता है । यह आपकी Personal चीज़ों को Z+ Security देता है, फिर चाहे वह आपका Credit Card Number, Phone Call हो या फिर आपका Personal Online Data हो।
यह एक ऐसी Technology जिसे Cyber Criminals और Hackers भी Crack नही कर सकते है । System निगरानी या छेड़छाड़ के प्रयास को हराने के लिए इसका Design किया गया है। End To End Encryption शब्द को अक्सर Client-Side Encryption के Synonym के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।
Benefits of End To End Encryption
- यह आपके Data को Hack होने से बचाता है |
- कोई भी Hacker इसे Hack कर सकता हैं । जैसे Gmail, Google में Delet करने के बाद भी वह आपका E-Mail Save रखते है उसके विपरीत End To End Encryption आपको यह नियंत्रण देता है कि कौन आपके Message पढ़ सकता है, और कौन नही।
- तीसरा सबसे Umportant फायदा, यह आपके Privacy के अधिकार को protects करता है।
For more information click this link