Tuesday, December 10, 2024
What is Html : Versions of Html

What is Html ?

 

Hyper Text Markup Language एक markup language है जिसे web document या web page बनाने के लिए developed किया गया है। यह बहुत ही आसान computer coding language है जिसका विकास 90 के दशक में हुआ था। HTML एक web page का आधार होती है और web page एक website का आधार माना जाता है। यह web documents को बनाने के लिए tags का इस्तेमाल करती है।

 

Hyper Text:

Hypertext अपने साथ किसी अन्य text को भी जोड़ कर रखता है जिसे mouse click, touch या key press की मदद से चलाया जाता है|इसकी यही विशेषता इसे साधारण text से अलग करती है। Hypertext को hyperlink भी कहा जाता है।

 

Markup:

Hyper Text Markup Language web document बनाने के लिए HTML tags का इस्तेमाल करता है । HTML tag अपने
बीच में आने वाले text को परिभाषित करता है इसे ही markup कहते हैं।

 

Language:

HTML एक भाषा है जो web document बनाने के लिए code word का इस्तेमाल करती है जिन्हें tags के नाम से भी जाना जाता है।
इन tags को लिखने के लिए html का syntax भी है और इसी की वजह से इसे language कहा जाता है।

 

How HTML Works:

 

Webpage बनाने के लिए सिर्फ दो चीज़ों की ज़रूरत पड़ती है, पहला है कोई भी text editor जैसे notepad आदि जिसमें html का कोड लिखा होता है। तो वहीं दूसरे होता है browser जैसे कि Internet explorer, Google Chrome, Mozilla Firefox आदि जिसमें website को पहचान मिलती है और internet users इसे देख पाते हैं। Janiye Internet Kya hai Hindi me.

Hyper Text Markup Language (HTML) छोटे छोटे code series से बना होता है जिसे notepad पर लिखा जाता हैं और इन्ही codes को tags कहते हैं। HTML tags ही browser को बताता है कि उस tag के अंदर जो elements लिखे हुए हैं उन्हें website में कैसे और कहाँ दिखाया जाएगा।

 

HTML का इतिहास क्या है ?

HTML का निर्माण Tim Berners Lee ने किया था और सबसे पहले इसका इस्तेमाल किया। इस समय html के विकास की ज़िम्मेदारी world wide web consortium (W3C) के पास है।

अगर html के इतिहास के बारे में जाने तो इसका विकास 90 के दशक में हुआ था और आज भी इसे लगातार विकसित किया जा रहा है। HTML एक लगातार विकसित होने वाली भाषा है इसी कारण आज तक इसके कई edition यानी कि संस्करण आ चुके हैं।

इसका पहला edition HTML ही है और यह SGML – Standard Generalized Markup Language के रूप में था। इसकी मदद से text को structure दिया जाता है और इसके लिए कुछ tags भी बनाये गए थे। इसको कभी कोई नाम नही दिया गया बस इसे html ही कहा जाता था लेकिन इसके बाकी editions के भी नाम थे इसलिए सुविधा के लिए इसे html 1.0, 2.0 कहा जाने लगा। पहले html में जिन tags का इस्तेमाल किया जाता था उनमे से आज भी कुछ html में मौजूद हैं।

Version of html

Versions Of Html

  • HTML
  • HTML+
  • HTML 1.0
  • HTML 2.0
  • HTML 3.0
  • HTML 3.2
  • HTML 4.0
  • HTML 4.01
  • HTML 5
Tags: , , , , , , , , , ,
Avatar
My name is Yash Pogra and I am the chief blogger at Codeash and where I like to share my internet/tech experience with my online readers on this website. I have been a webmaster from 2015 which is when I had registered my first company by the name Codeash. I have ventured into different online businesses like offering SEO Services, website development services.

Related Article

No Related Article

1 Comment

Avatar
Kanhaiyalal Carpenter 15/08/2019 at 9:39 am

Nice post.thanks….

Leave a Comment