What is JavaScript?(जावास्क्रिप्ट क्या है ?):
JavaScript एक Dynamic computer programming language है. यह एक Interpreted / Oriented language है. JavaScript को client side / server side script के नाम से भी जाना जाता है. जिसकी help से एक Dynamic web page बनाया जाता है. यह web technology standard cake की third layer है.
क्योंकि यह एक Scripting Language होती है. इसलिए JavaScript Code को HTML page के साथ ही code किया जाता है. JavaScript Web Designers को programming की facilities provide करती है तथा एक web designer के लिए JavaScript का knowledge होना बेहद useful होता है.
जब कोई user internet पर किसी browser में webpage के लिए Request भेजता है तो computer server उस page के HTML Code के साथ-साथ Javascript code को भी attach कर web browser के पास भेज देते है. उसके बाद वह browser requirement पड़ने पर code को Text के रूप में change कर user को दिखाता है.
JavaScript का use न सिर्फ किसी browser में बल्कि server program तथा web browser में Cookies के creation में भी किया जा सकता है.
जिस तरह HTML का file extension’s .html है. उसी तरह javascript का file extension .js होता है. JavaScript एक open तथा cross platform है अर्थात इसका use Windows, Mac आदि अनेक operating system में किया जा सकता है.
Present time में javascript के standard ECMAScript (यह भी javascript का एक नाम है) से तय होते है. इन standards को ECMA-262 Specifications के नाम से जाना जाता है.
JavaScript “Hello, Codeash!” Program Example”:
<!DOCTYPE HTML>
<html>
<body>
<p>This is JavaScript First Program…</p>
<script>
alert( ‘Hello, Codeash!’ );
</script>
</body>
</html>
JavaScript का use कहाँ-कहाँ किया जाता है?:
- JavaScript को दुनिया भर में popular programming languages में से एक कहा जाता है. इसका use कर automation तथा animation आदि features से एक beautiful webpage create करने में किया जाता है.
- Present time में हम अपने smartphone पर millions app search कर सकते हैं. JavaScript ने अत्याधुनिक apps को develop करने में बड़ा contribution दिया है.
- Javascript के use से बिना Web Context के mobile application बनाई जा सकती है. चूँकि Javascript cross platform पर कार्य करता है. इसलिए इन apps का use आप Android, iOS आदि में कर सकते हैं.
- JavaScript का use server applications को create करने में भी किया जाता है.
- अतः Present time में JavaScript speed से expand होती language है जिसका use अनेक fields में किया जा रहा है.
JavaScript की Brief History:
JavaScript को “Brendan Eich” नामक person ने “Netscape Communication” के रूप में शुरू किया.
आज google world में popular search engine हैं. परन्तु उस time Netscape द्वारा “Netscape Navigator” world का सबसे best browser बनाया गया था. जिसने कई वर्षों तक internet की दुनिया में धूम मचाई.
javascript का पूर्व नाम Mocha Live Script था. परन्तु बाद में Netscape द्वारा इसके नाम को Javascript में बदल दिया गया. Java, Scheme Self से inspired होकर इस language को बनाया गया था.
यह script Google Chrome, Firefox, Safari आदि लगभग सभी famous web browsers में work करती है.
Application of JavaScript :
Interactive websites create करने के लिए javascript का use किया जाता है। यह मुख्य रूप से के लिए प्रuse किया जाता है:
- Client-side validation
- Dynamic drop-down menus
- Displaying date and time
- Displaying pop-up windows and dialog boxes
- Displaying clocks etc.