KEYLOGGER
Keylogger को हम एक Device या फिर Software कह सकते हैं, लेकिन हम इसे hacking Tool ही कहे तो ज्यादा Batter रहेगा | यह एक Computer Program Software है, जो Personal Computer पर हो रहे सभी प्रकार Activity की Record करके Save करता है | अगर आपके Computer में Keylogger Installed है, तो वह आपके Computer में हो रही सभी Activity जैसे की Internet Search, Document, Keystrokes, Mail, URL, Passwords, Id, Credit Card Number, Debit Card Number सभी तरह के information को Record करता है |
Keylogger आपके Computer के हर एक चीज़ पर चोरी छिपे नजर रखता हैं और उसे Record करता है यहाँ तक की अगर आप Keyboard से कुछ Type करते है तो वह भी Record हो जाता है की अपने क्या Type किया है | यह एक इतना खतरनाक Software हैं | इस Software को पहले Legal काम के लिए Use किया जाता है | Keylogger को केवल Legal Activity Record करने के लिए बनाया गया था but बाद इससे बहुत से illegal काम भी होने लगे हैं |
How does Keylogger Work ?
Keylogger 2 प्रकार से काम करता हैं – Locally & Remotely | इसे दोनों तरीको से Computer में Installed किया जा सकता है और काम में लिया जा सकते है | Keylogger को शुरू में Company में काम कर रहे Employe की Activity को पता करने के लिए Use किया गया था, कि वह दिन भर Computer पर क्या-क्या करते है | फिर बाद इसे बहुत सारे काम जैसे की Cyber Cafe, IT Hubs, Colleges के लिए भी use किया जाने लगा |
Keylogger 2 प्रकार के होते हैं –
Hardware Keylogger & Software Keylogger
Hardware Keylogger
Hardware keylogger दिखने में Dongle या Pandrive की तरह का होता है | जिसे भी आपका Keylogge चाहिए वह आपके Keyword के आगे उस Hardware Keylogger को लगा देगा, अब आप जो भी अपने Keyword में type करेंगे बह सब उसे Hardware Keylogger में Store होता जायेगा और आपको शायद कभी पता भी नहीं चल पायेगा क्यूंकि 90% लोग कभी भी यह चेक नहीं करते की उनके Keyword में कुछ एक्स्ट्रा device तो नहीं लगा है |
Software Keylogger
हमारे Device में ऐसा Software Install कर दिया जाता है जो Device के Keyword Typing को रिकॉर्ड करके उसकी एक Log file बनाता रहता है, ऐसे Software को हम Software Keylogger कहते है | Software Keylogger का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्यूंकि Hardware तो दिख जाता है Software का पता लगा पाना थोडा मुशिकिल होता है क्यूंकि यह Software Background में चलते है इसलिए इनका पता नहीं लग पाता है | बहुत सी बार Software Online भी हमारे Device में Install हो जाता है और हमे पता भी नहीं चलता हैं |
Keylogger के Advantages और Disadvantages
- जितने भी IT कम्पनीज़ है वह Keylogger का Use इसलिए करते है ताकि उन्हें पता चल सके की उनके Employee Working Hour में क्या करते है |
- Cyber Cafe में Keylogger Software का use होता हैं ताकि किसी भी Illegal Activity के बारे में पता लगाया जा सके |
For More Information click this link