Malware
Malware एक प्रकार का Software Program है जो आपके Computer के लिए Dangerous साबित हो सकता है। इस प्रकार के Software को Hackers Computer से Personal Data चोरी करने के लिए Design करते हैं।
Hackers की Language में Malware Term का Use Viruses, Spy Ware आदि के लिए किया जाता है। ये तीनों Viruses के ही रूप हैं।
Malware आपकी निजी Files तक पहुंचकर उन्हें दूसरी किसी Device में Transfer कर सकता है। इसके जरिए Hackers आपकी Information, Photos, Videos, Bank या Account से जुड़ी जानकारी चुरा सकते हैं।
Due to malware attack
Computer पर Malware Attack के कई कारण हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह Internet से की जाने वाली Downloading है। आप जितनी ज्यादा Downloading करेंगे उतना ही ज्यादा Malware का खतरा होता है।
Internet से हम जो Content, Pictures, Videos या Songs आदि लेते है, उनके जरिए Malware के वायरस बड़ी आसानी से हमारे सिस्टम तक आ जाते हैं।
कई बार Computer में लगाई जाने वाली Removable Device भी Malware की वजह बन जाती है। यदि आपने ऐसी कोई Pen Drive या Memory Card अपने System में लगाया, जिसमें Already Virus है, तो यह आपके System के लिए Dangerous हो सकता है।
Malware से बचाव के तरीके
- Songs या Pictures आदि की Download केवल विश्वसनीय Website से ही करें। हो सकता है इसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़े लेकिन यह आपके System के लिए अच्छा रहेगा।
- यदि आपके System में Anti Malware या Anti-virus नहीं है तो इसे तुरंत Install कराएं।
- अपने System के Anti-virus को समय-समय पर Update करते रहें। इससे यह भी पता चलता रहेगा कि Anti-virus ठीक काम कर रहा है या नहीं।
- अपने Important Data को Password से सुरक्षित रखें, ताकि इसे चुराना या Hack करना आसान न हो। जो Password आपने Set किया है, उसमें अंक और अक्षर दोनों का Use किया जाना चाहिए।
- अपने PC में firewall Install करें। Firewall Computer और Internet के बीच Security दीवार की तरह काम करता है, इसे हमेशा On रखें।
Types of Malware
There are three types of Malware
- Trojans
- Virus
- Worms
TROJANS :
Trojans आपके लिए और आपके Computer के लिए बहोत ही नुक्सान दायक होते है। यह Computer को तो ख़राब कर देते है लेकिन आपको भी इससे नुक्सान हो सकता है। Trojans असल में Malicious Code होते है जो की आपके Data को चोरी करने के लिए बनाये जाते है। अगर आपके computer में Trojens है, तो जिसने भी उसे बनाया है वो पता कर सकता है की आप अपने Computer में कोनसे Software Use करते हो या जोकुछ भी आप करते हो।
VIRUS :
Virus एक Small Program होता है जो आपके Computer की Files, Data को Corrupt कर सकता है। Virus बिना आपकी Permission के आपके Computer का Data या कोई भी Software जो आपने Install किया है उसे Delete कर देता है। कुछ Viruse तो आपके Computer की Hard Drive को Formate भी कर देते है।
Worms :
Worm एक ऐसा Software Program है जो अपनी ही Copy बनाने के लिए बनाया जाता है। इसमें आपका कोई Role नही होता। यह Software अपनी खुद की हज़ारो Copy बना कर आपके System में डाल देता है। जिसके कारण आपके Computer की Memory भर जाती है और आपका Computer Slow हो जाता है।
For more information click this link