Permalink क्या है ?
Hello दोस्तों आज में आप Permalink के बारे में बताने वाला हु permalink इसे parmanent link भी कहते है आज हम wordpress में permalink को step by step सेट करना सीखेंगे permalink वह लिंक है जो हमारी website का URL होती है जब हम कोई भी पोस्ट या page बनाते तब इसे सेट कर सकते है इसे wordpress के Dashbord में जाकर भी इसे सेट किया जा सकता है permalink के option में हम permalink को कई प्रकार से सेट कर सकते है
Permalink वह है जो किसी blog या website के किसी post या page का Permanent link होता है जो time के साथ change नहीं होता । Example के लिए जैसे codeash.com के about page का permalink ये है
Permalink की SEO में Importance
Normaly , Permalink SEO में एक important भूमिका निभाता है। Smartly choose किये गए permalink उस page या post की search engine की rankings को increase कर सकते हैं। permalinks आसानी से याद भी हो जाते है, जिससे ज्यादा से ज्यादा users उस post या page की तरफ attract होते हैं।
SEO में जितनी importance post या page के title की होती है, उतनी ही importance permalink की भी होती है
WordPress में Permalinks के other options
हम WordPress Website में permalinks के बारे में detail से जानते है। By default, WordPress कुछ ऐसे permalinks ऑफर करता है
http://www.codeash.com/?p=123
ऐसे permalinks SEO के लिए best नहीं होते है । ऐसे permalinks search engine friendly भी नहीं होते है । इसी कारण से ज्यादातर new bloggers अपने blog को सही से optimize नहीं कर पाते। और उनका blog users के पास नहीं पहुंच पता है
आपके पास WordPress में Permalink choose करने के लिए और भी बहुत options हैं।
तो आइये इस post में मैं आपको बताऊंगा की कौन-कौन से permalink structure better हैं, कौन से structures SEO के लिए perfect रहते हैं और कौन से ऐसे Permalink structure हैं जो आपको छोड़ने देने चाहिए।
सबसे पहले जान लेते है की WordPress कौन कौन से permalinks offer करता है, ये permalinks निचे लिखे हैं।
Default, http://www.codeash.com/?p=123
Day and Name, http://www.codeash.com/2015/06/30/sample-post/
Month and Name, http://www.codeash.com/2015/06/sample-post/
Numeric, http://www.codeash.com/archives/123/
Post Name, http://www.codeash.com/sample-post/
और आखरी structure होता है custom. आप अपने हिसाब से कोई भी custom structure चुन सकते हैं।
WordPress Custom permalink
codeash.com/category/post-name
codeash.com/post-name/numeric-id
इन permalink में सबसे बढ़िया Post name है।
Post Name, http://www.codeash.com/sample-post/
यह options WordPress dashboard > Settings > Permalink. में find कर सकते हैं।
Step 1 :
Screen Shot
Step 2 :
Screen Shot
For More Details : Click Now