Tuesday, September 10, 2024
What is Python ? पाइथन क्या हैं ?

Python Language का अविष्कार ‘Guido Van Rossum’ | Python की शुरुआत 1980 में की और करीब 10 साल बाद में python को 1991 में launch किया गया | इसकी शुरुआत National Institute For mathematics and computer science Netherlands में हुई थी | python language का अविष्कार ABC programming language से प्रेणा लेकर हुआ था | क्योंकि यह exception handling और Amoeba operation system के साथ interface करने में सक्षम थी |

What is Python?

Python एक Object-oriented, High level programming language है, जिसका इस्तेमाल Softwares development, Website building, App development, Machine learning, Data analysis, Web scraping, Data science, Artificial Intelligence और Natural language processing जैसे कार्यो में किया जाता है | पाइथन को general purpose programming language भी कहा जाता है |

Python language की स्पष्ट syntax और readability के कारण यह आज दुनिया की सबसे popular programming language बन चुकी है | Python dynamic typing और dynamic binding जैसे विकल्पों की सुविधा देता है | इस कारण Rapid Application development के क्षेत्र में इसका इस्तेमाल बखूबी किया जाता है |

python एक interpreted language भी है, इसका अर्थ हुआ python में लिखे गये program को चलाने से पहले compiled करने की जरूरत नही होती है | python language modules और packages के उपयोग का समर्थन करती है | आसान शब्दों में समझे तो python program को एक modular style में design कर सकते है और इसके code को हम किसी दूसरे project में use कर सकते है |

Features of python

  • Python एक Easy Programming Language इसे सीखना बहुत ही आसान हैं |
  • Python एक Interpreted Language है | इस Language को चलाने के लिए हमे compile करने की आवश्यकता नहीं होती हैं | इसके Code source होते हैं |
  • Python एक Expressive Programing Language हैं यानी इसे पढ़ना और समझना बहुत आसान है |
  • python language सभी platform को support करती है यदि आप किसी भी operating system (Window, Mac, Android, Linux) के लिए Code लिखते है, तो आपको इसे किसी दूसरे operating system में चलाने के लिये कोई बदलाव नही करने होंगा |
  • Python Portable और Platform independent है । इसे Windows, Mac या Linux जैसे किसी भी platform पर प्रयोग किया जा सकता है ।
  • Python General public license [ GPL ] के अन्तर्ग उपलब्ध होता है । यह बिल्कुल Free तथा Open Source है ।
Tags: , , , ,
Avatar
My name is Yash Pogra and I am the chief blogger at Codeash and where I like to share my internet/tech experience with my online readers on this website. I have been a webmaster from 2015 which is when I had registered my first company by the name Codeash. I have ventured into different online businesses like offering SEO Services, website development services.

Related Article

No Related Article

0 Comments

Leave a Comment