Social Media Influencer
आसान शब्दों में बात करे तो Social Media Influencer वह होता है जो किसी विशेष क्षेत्र में अपनी एक मजबूत पकड़ बनाता है और लाखो follower करता है | जिसकी बातो की लोगो में कद्र करते है | लोग उसकी हर Activities को Value देते हैं | आइये और अच्छे से जानते है की Social Media Influencer क्या होता हैं और यह कैसे काम करता हैं |
आज कल हर किसी के पास Smartphone है और वह Social Media से जुड़ा हुआ है चाहे वो Facebook हो या Instagram हो या फिर YouTube हो | सबसे खास बात यह है, कि इन सभी Social Media Platforms पर 2 तरह के लोग होते हैं | पहले वो लोग होते हैं जो किसी दुसरे का पोस्ट देखते हैं और उनको follow करते हैं और दुसरे वो लोग जो लोगो के Interest को ध्यान में रखते हैं और उनके Interest के हिसाब से Interesting कंटेंट बनाते हैं |
आसान से शब्दों में हम ये बोल सकते हैं कि Creator और Audience | तो जब कोई Creator अधिक से अधिक लोगो को पसंद आने लगता है तब वो एक Social Media Influencer बन जाता है, क्योंकि Audience उसके काम को पसंद करने लगती है और उससे जुड़ने लगती है | कुल मिलाकर एक तरीके से जो Creator है वो लोगो को आकर्षित कर रहा है |
हम आपको एक exampal के द्वारा समझते हैं –
कई बार आपने ये देखा होगा कुछ लोग YouTube पर Video में किसी Product जैसे की Mobiles, Gadgets, Brands आदि का Unboxing और Review करते हैं | वे उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह से बताते हैं जिनसे अपने को फ़ायदा हो |
बेशक, आप उन्हें भी एक Social Media Influencer कह सकते हैं |
What is Influencer Marketing ?
बहुत से Brand अपने New Product की Marketing के लिए Social media influencer के साथ काम करते है । company इन Influencer के जरिये अपने Product, Service की जानकारी को लक्षित लोगो तक पहुचा सकती है ।
Social Media Influencer Company के Product का एक तरह से प्रचार करते है और Product की विशेषताए बताते है, इसे Influencer Marketing कहा जाता है |
Types Of Influencers
- Mega Influencer
- Macro Influencer
- Micro Influencer
- Advocates Influencer
- Referrers Influencer
- Loyalists Influencer
लेकिन मुख्य रूप से Ifluencer 3 Type के होते हैं |
- Celebrity Influencer
- Blog Influencer
- Social Media Influencer
For More Information Click this link