What Is Software
Software Computer का वह Part होता है जिसको हम केवल देख सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैं, Software का निर्माण Computer पर कार्य करने को Simple बनाने के लिये किया जाता है, आजकल काम के हिसाब से Software का निर्माण किया जाता है, जैसा काम वैसा Software । Software को बड़ी बड़ी कंपनियों में User की जरूरत को ध्यान में रखकर Software programmers द्वारा तैयार कराती हैं, इसमें से कुछ free में उपलब्ध होते है तथा कुछ के लिये चार्ज देना पडता है। जैसे आपको फोटो से सम्बन्धित कार्य करना हो तो उसके लिये फोटोशॉप या कोई वीडियो देखना हो तो उसके लिये VLC Media Player का यूज करते है।
Types Of Software
सॉफ्टवेयर के प्रकार (Types of Software) – Computer Software को तीन भागो में विभाजित करता है |
- सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software),
- अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर (Application Software) और
- Utility Software.
सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) एक ऐसा Software है जो Hardware को Manage एवं Control करता है ताकि Application Software अपना कार्य पूरा कर सके | यह कम्यूटर सिस्टम का आवश्यक भाग होता है Operating System इसका स्पष्ट उदाहरण है |
Types Of System Software:-
- Operating System Software,
- Compiler
- Interpreter
- Assembler
- Linker
- Loader
- Debugger etc.
Application Software
Application Software वे Software होते है जो User तथा Computer को जोड़ने का कार्य करते है |
Application Software Computer के लिए बहुत उपयोगी होते है यदि कंप्यूटर में कोई भी Application Software नहीं है तो हम कंप्यूटर पर कोई भी कार्य नहीं कर सकते है Application Software के बिना कंप्यूटर मात्र एक डिब्बा हैं | Application Software के अंतर्गत कई Program आते है जो नीचे दिये गये है :-
Types Of Application Software
- MS word
- MS Excel
- MS PowerPoint
- MS Access
- MS Outlook
- MS Paint etc.
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software)
Utility Software वे Software होते है जो कंप्यूटर को Repair कर Computer कि work power को बढ़ाते है तथा उसे और कार्यशील बनाने में help करते हैं |
Types Of Utility Software
Disk Defragmenter
System Profilers
Virus Scanner
Anti virus
Disk Checker
Disk Cleaner etc
Fore More detail visit this link : https://youtu.be/vAXvXm5lziA