Saturday, February 15, 2025
Whatsapp Chat Plugin For WordPress Website

Whatsapp Chat Plugin For WordPress Website

 

Hello friends आज में आपको WordPress के एक ऐसे feature के बारे में बताने जा रहा हु जो की आज की जरुरत बन चूका है आज में wordpress में Whatsapp chat plugin के बारे में बताने जा रहा हु जिसका उपयोग कई Website में किया जाता है WordPress में हमें Whatsapp chat के कई plugins मिलते है लेकिन हम उस plugin के बारे में बताएंगे जिसका उपयोग free में और आसानी से किया जा सकता है Whatsapp plugin को wordpress में install करना और उसे कैसे सेट करते है उसके बारे में बताने जा रहा हु हम step by step इसे स्क्रीन shots के साथ सीखेंगे

Whatsapp chat plguin for wordpress

 

Method 1 : WordPress Dashboard से WordPress Plguin Install करना

WordPress site में plguin install करने का यह सबसे आसान तरीका है।
सबसे पहले  WordPress website में लॉग इन करें। इसके बाद, “Plugins >> Add New ” पर क्लिक करें।

Screen shot

wordpress plguins

 

आपके सामने WordPress Plguins की एक gallery खुल जाएगी और साथ ही WordPress Plugins चुनने के लिए आपके पास बहुत सारे आप्शन होगें अर्थात आप Plugins को Featured, Popular, Recommended, Favorites और Search option द्वारा फ़िल्टर कर सकते है।

यदि आपको कोई Plugin पसंद आता है, तो आपको उस Plugin पर अपना Mouse ले जाकर Install बटन पर क्लिक करना होगा ।

Screen shot

wordpress plugin

जब आप Install button पर क्लिक करते है तो WordPress Plugin installation process शुरू हो जायेगा और आपको Activate
लिंक के साथ एक सफलता संदेश दिखाई देगा।

Activate बटन पर क्लिक करें। बधाई हो! आपने Plugin को अपनी WordPress website पर सफलतापूर्वक Install और Activate कर लिया है।

इसके अलावा यदि आप किसी free WordPress plugins का नाम जानते है और अपनी WordPress site में इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो आप Search field में
उसका नाम Enter करके उसे Install कर सकते है। जिस प्रकार हमने WordPress वेबसाइट में Whatsapp Chat WP plugins को इनस्टॉल किया है

Screen shot

active plugin

Dashbord में जाकर आप Whatsapp chat plugin पर क्लिक कर उसमे अपना whatsapp वाला मोबाइल number Enter कर सकते है और भी बहुत से feature वाला यह Plugin बिलकुल Free है

Screen Shot

whatsapp chat plugin

 

screen shot

codeash.com

 

Method 2 : Upload Method से WordPress Plugin Install करना

हमने उपर जो तरीका आपको बताया वो केवल आपको free WordPress Plugins install करने की अनुमति देता है जो WordPress theme directory में उपलब्ध हैं। लेकिन अगर आप एक premium Plugins install करना चाहते हैं तो आपको इस method का उपयोग करना होगा।

सबसे पहले आपको Plugin की .zip फ़ाइल को डाउनलोड करना होगा, जिसे आपने खरीदा है। या फिर आप फ्री Plugin नहीं उपयोग में ले सकते है फ्री Plugin Download करने के लिए आपको Download Plugins की वेबसाइट पर जाना होगा जो फ्री Plugin provide करवाता है Plugin dowlnoad करने की विधि आप स्क्रीन शॉट्स में देख सकते है इसमें जो डाउनलोड फाइल है वह एक Zip फाइल के फॉर्मैट में उसे हम वर्डप्रेस में जाकर इनस्टॉल करेंगे

इसके बाद अपने WordPress site में लॉगिन करके Plugins >> Add New पर क्लिक करें।

अगली स्क्रीन में, आपको टॉप पर स्थित Upload Plugin बटन पर क्लिक करना होगा। यंहा अपनी डाउनलोड की गई फाइल को Add करके Install Now बटन पर क्लिक करें।

जब आपका Plugin install हो जाती है तो, आप Activate और Preview लिंक के साथ एक सफल संदेश देखेंगे।

दोस्तों इस तरह आप WordPress Website में Whatsapp Chat Button को लगा सकते है

For more detail watch video : Click Now

whatsapp chat plugin for wordpress

Avatar
My name is Yash Pogra and I am the chief blogger at Codeash and where I like to share my internet/tech experience with my online readers on this website. I have been a webmaster from 2015 which is when I had registered my first company by the name Codeash. I have ventured into different online businesses like offering SEO Services, website development services.

Related Article

1 Comment

Avatar
Kisha Hueber 25/04/2022 at 4:35 pm

Hi there, yup this piece of writing is truly good and
I have learned lot of things from it concerning blogging.
thanks.

Leave a Comment