दोस्तों आज हम Facebook से वीडियो को Download करने के तरीके को Step by Step समझने वाले हैं।
Facebook एक popular social media platform है जहाँ लोग अपनी videos share करते हैं। तो आइये सीखते है कि Facebook वीडियो को हम कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Facebook से वीडियो को download करने के लिये Websites का उपयोग करें:
Satep 1: Facebook App को Open करे।
Step 2: अपने Facebook अकाउंट में उस वीडियो को ओपन करे जिसे आप अपनी गैलरी में save करना चाहते हैं।
Step 3: निचे राइट साइड में share ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 4: अब निचे Copy Link ऑप्शन पर क्लिक करके Video का लिंक कॉपी कर ले और Facebook App से बाहर आ जाये।

Step 5: अब किसी भी Browser में जाकर “SaveFrom” search करे।

Step 6: SaveFrom.net website को ओपन कर ले।
Step 7: वेबसाइट पर दिए गए बॉक्स में Facebook Video का लिंक पेस्ट करें।

Step 8: “Download” बटन पर क्लिक करें और वीडियो को अपने डिवाइस में Save करे।

Note: प्राइवेसी का ध्यान रखना ना भूले।
- दूसरों की Facebook Video डाउनलोड करते समय उनकी Privacy का सम्मान करें।
- Personal content को बिना परमिशन के शेयर न करें।
ये था आसान तरीका जिनके ज़रिए आप Facebook Video को अपने फोन में Download कर सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिये यह वीडियो भी देख सकते है।
आशा है यह ब्लॉग आपको मददगार लगा होगा!